तहलका न्यूज,बीकानेर। अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले 170 दिनों से धरने पर बैठे एसबीआई एटीएम गार्डों (केयर टेकर)ने आज फिर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। धरनार्थियों का रोष है कि वे पिछले करीब छ:महीनों से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। उसके बाद भी जिला प्रशासन व राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास की बातें करती है। आन्दोलनकारियों ने स्पष्ट कहा कि शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा व भूख हड़ताल पर बैंठेगे। आगामी दिनों में मांग नहीं मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल की जाएगी। धरने पर मजदूर नेता सुनील बिश्नोई,शिवलाल सरपंच,पुनीत ढाल,महेंद्र सिंह भादू जेजेपी प्रदेश सचिव,अशोक सिंह,लालचंद काकड़,गौरी शंकर,भवानी सिंह पलथाना,हनुमान बिश्नोई ,मालाराम नाई,रामकिशन,मनोहर मेघवाल,मदन चौधरी,मुनीर खा ,मलकीत पप्पू महाराज, सहित सकेड़ो एटीएम गार्ड शामिल हुए।
गार्डों की ये है मुख्य मांग
1.सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ,रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है।
धनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकड़ों गार्डों व उनके परिजनो ने एसबीआई प्रशासन और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की।
2. 500 करोड़ घोटाले की ईडी से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी का टेंडर निरस्त करने व ब्लैक लिस्ट करने व
3.कंपनी मालिक आरोपी हिम्मत सिंह झाला,चंद्र शेखर शर्मा,एसबीआई के डीजीएम विजय कुमार,एजीएम लक्ष्मीनारायण जिलोवा सहित भ्रष्ट अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।