तहलका न्यूज,बीकानेर।भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास तो करता ही है। साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समय समय पर निभाने में पीछे नहीं रहता। जिसके चलते रविवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में रोटी बनाने वाली मशीन सीएसआर के तहत भेंट की गयी। इस अवसर पर बैंक की तरफ से महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक विजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक संजीव यादव, सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, बैंक अधिकारी राहुल पुहान, संपर्क अधिकारी करण पाल सिंह भाटी एवं सीएसआर अधिकारी सुनील गुप्ता उपस्थित थे। अपना घर आश्रम की तरफ से सरंक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया, अध्यक्ष अनन्त वीर जैन, कोषाध्यक्ष नरेश मित्तल,कामरेड वाई के शर्मा योगी,वीरेन्द्र किराडू तथा पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने बैंक महाप्रबंधक का स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार सिंह ने अपने आप को सोभाग्यशाली बताया कि वे यहाँ पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे प्रभु जी लोगों से मिल पाये । वे यहाँ के कार्यों को देखकर अभिभूत नजर आये। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक इस संस्था से जुड़कर गौरवान्वित है तथा आगे भी विभिन माध्यमांे से संस्था के सहयोग का प्रयास करेगा।