तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था अर्थशास्त्र विषय की प्रकृति तथा विषय में अध्ययन उपरांत करियर के अवसर”।सेमिनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने किया। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय है जो जीवन से जुड़ा है हम सभी को प्रतिदिन कुछ न कुछ आर्थिक निर्णय लेने होते है।विषय का गहन अध्ययन हमें बैंकिंग तथा इंश्योरेंस व वित्तीय क्षेत्र में कई अवसर प्रदान करता है।सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में महाविद्यालय से सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रजनी शर्मा तथा महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ रश्मि राय रावत ने छात्राओं का रोचक उदाहरणों से मार्गदर्शन किया। इस सेमिनार में महाविद्यालय के संस्कृत विषय के प्रोफेसर डॉ उज्जवल गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त किए।इस सेमिनार में महाविद्यालय की ही एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुश्री अप्रिता यादव को सम्मानित किया गया। उन्होंने नेट अर्थशास्त्र की परीक्षा बहुत ही अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया।अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।