तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत विकास परिषद नगर इकाई ने प्रकाश लैब सादुल कॉलोनी बीकानेर मे पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल छंगाणी, विभागाध्यक्ष,पर्यावरण विज्ञान संकाय, अधिष्ठाता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर एवं अशोक सोनी,सेवा परमो धर्म संस्था थे।संगोष्ठी का प्रारम्भ मां भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद  के समक्ष मुख्य अतिथि अनिल छंगाणी,विशिष्ट अतिथि अशोक सोनी,इकाई संरक्षक सुभाष मित्तल एवं इकाई अध्यक्ष हरी किशन मोदी  द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर एवं वंदेमातरम गायन के साथ किया गया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल छंगाणी  का स्वागत राजेन्द्र गर्ग,प्रांतीय परामर्श मंडल एवं विशिष्ट अतिथि अशोक सोनी का स्वागत डॉ वेद प्रकाश गोयल द्वारा ओपरना पहना कर किया गया।संगोष्ठी मे डॉ सी एस मोदी ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार रखते हुये कहा कि हमे पृथ्वी को बचाने के लिये पर्यावरण को बचाना होगा।मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल छंगाणी ने अपने उदभोदन मे कहा कि हमे विकास के नाम पर पृथ्वी का दोहन नहीं करना चाहिये । यदि पृथ्वी को बचाना है तो हमारे बुजुर्गों द्वारा सिखाये गये नैतिक मूल्यों का पालन करते हुये लालच को छोड़ना होगा। जिससे पृथ्वी और प्राकृतिक धरोहर को बचाया जा सके।विशिष्ट अतिथि अशोक सोनी ने संबोधित करते हुये कहा कि हमे पृथ्वी पर लुप्त होती जीव प्रजातियों को बचाना चाहिये। उन्होंने ने बताया कि आज शहर मे चिड़ियों की संख्या निरंतर कम हो रही है उन्हें बचाना चाहिये।इकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेट किये।संगोष्ठी मे डॉ वेद प्रकाश गोयल ने सभी को पलसे बाटें और आवाह्न किया कि पलसो मे प्रत्येक दिन पानी भरे और अपने घर के सामने फैली पॉलिथिन को हटाये जिससे स्वच्छता के साथ साथ पशु इसे खा कर बीमार ना हो।संगोष्ठी मे इकाई परिवार के सदस्यों के अलावा स्थानीय शाखा बीकाणा और मुख्य शाखा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।इकाई के अध्यक्ष हरी किशन मोदी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।संगोष्ठी का सफल संचालन डॉ सी एस मोदी और अनिल टुटेजा ने किया।संगोष्ठी का समापन ‘जन गण मन’ गायन के साथ किया गया।