तहलका न्यूज,बीकानेर।महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य एवं फिटनेस दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजकीय बांठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षिकाएँ एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।मुख्य अतिथि डॉ.आयुषी ने महिलाओं के लिए संतुलित आहार,योगाभ्यास,नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को बताया कि दैनिक जीवन में छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर वे लंबे समय तक स्वस्थ रह सकती हैं।बच्चियों ने स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल पूछे,जिनके उत्तर देकर डॉ.आयुषी ने उन्हें जागरूक किया।संस्था के मंत्री वीर चंद्रकुमार राखेचा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल विभिन्न सामाजिक,शैक्षिक और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के माध्यम से समाजहित में कार्यरत है।विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है।विद्यालय प्राचार्य ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर शाखा द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा है।कार्यक्रम के अंत में महावीर इंटरनेशनल की ओर से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए,जिससे उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा सके।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर त्रिलोकचंद बाफना,मंत्री वीर चंद्रकुमार राखेचा,वीर कन्हैयालाल बोथरा,चिकित्सा प्रभारी वीर बच्छराज रांका,विद्यालय प्राचार्य सहित संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।