तहलका न्यूज,बीकानेर।महर्षि पंतजलि योग संस्थान,जवाहर पार्क में स्व.कृष्णलाल (बरड़वा) की स्मृति खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन एवं 100 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त वरिष्ठ नागरिको का सम्मान किया जायेगा। संस्थान के वरिष्ठ योग शिक्षक कन्हैयालाल सुथार ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वत्रंता दिवस 2025 को महर्षि पंतजलि योग संस्थान जवाहर पार्क में 14 अगस्त को पुरूषों के लिए तेजचाल व महिलाओं के लिए चैयरगेम प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें 60 वर्ष से अधिक योग साधक व साधिकाएं महिला व पुरूष भाग ले सकेगे। प्रतियोगिता 14 अगस्त को सुबह 8.00 बजे पार्क मे ही सम्पन होगी एवं जिन वरिष्ठ नागरिको ने 01.08.2025 को अपने आयु 100 वर्ष या उसे अधिक है का भी 15 अगस्त को सम्मान किया जायेगा।योग संचालक नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि खेलकुद प्रतियोगिता मे भाग लेने व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के लिए अपनी आयु से सम्बंधित प्रमाण पत्र व जन आधार कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सरकारी दस्तावेज जो भी हो की फोटो कॉपी संस्थान में  12 अगस्त तक जमा करवाकर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य है। बिना पंजीयन करवाये कार्यक्रम में भाग नही ले सकेगें।