



तहलका न्यूज,बीकानेर। देशनोक नगरपालिका के वार्ड नं 7 से एक बड़ी व सनसनीखेज खबर सामने आई है।भाजपा के पार्षद पर दिन दहाड़े सरकारी पेवर ब्लॉक चोरी के आरोप का मामला सामने आया है।वार्ड नं 7 के पार्षद चंपालाल ने भाजपा पार्षद रमेश शर्मा पर वार्ड नं 7 में निर्माणरत सीसी सड़क के दोनों ओर लगे पेवर ब्लॉक उखाड़ कर दिन दहाड़े चोरी करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।पार्षद चंपालाल ने देशनोक अधिशाषी अधिकारी को चोरी के वीडियो सहित लिखित शिकायत कर सरकारी संपत्ति चोरी करनेवाले भाजपा पार्षद रमेश शर्मा के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।पार्षद ने इस शिकायत की प्रतिलिपि व वीडियो उच्चाधिकारियों व मीडिया को भी प्रेषित की है।पार्षद चंपालाल ने भाजपा पार्षद के इस कृत्य को निंदनीय बताया है।अब यहां बड़ा सवाल यह है कि पार्टी की छवि धूमिल करनेवालों के खिलाफ भाजपा पार्टी स्तर पर क्या कार्यवाही करती है।या फिर लीपापोती का खेल होगा ..?