













तहलका न्यूज,बीकानेर। जूनागढ़ सूरसागर के पास रहने वाली महिला शीला पुरोहित पत्नी कवि पुरोहित ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है। 82 हज़ार रुपये उसके खाते से शातिरों ने फ्रॉड कर उड़ा लिए। दरअसल लोगो को इसका निशाना बनाया जा रहा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी का जाल से बिछा लिया गया है। बदमाशो द्वारा परकोटे में कुछ मौजीज लोगो के नाम से उनके रिश्तेदारों को मांगलिक या अन्य कार्यक्रमो के निमंत्रण भेजे जा रहे है। जूनागढ़ के पास रहने वाली महिला के पास भी कुछ ऐसा ही मैसेज आया था। लेकिन निमंत्रण के बहाने उसका खाता खाली हो गया। जबकि शहर के मौजीज लोग,लोगो से सावधानी की अपील कर रहे है। सरकारी महकमे में अधिकारी रहे एक व्यक्ति व उनके रिश्तेदार कह रहे है कि उन्होंने किसी को निमंत्रण नही भेज। कृपया सावधान रहें। सूरसागर के पास रहने वाली महिला के भी व्हाट्सएप पर सामाजिक ई-कार्ड भेजकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जैसे ही लोग इन फाइल्स को डाउनलोड करते हैं, उनका मोबाइल हैक हो जाता है। महिला ने बताया कि 3 Aug को 8:26 से 8:38 बजे के बीच केवल 10 मिनट में 82300 rs निकल गए। क्राइम ब्रांच के अनुसार ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोदिया ने बताया कि अपराधी एपीके फाइल भेजकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फोन इस्तेमाल करने वाले कई लोग बिना सोचे-समझे अंजान या परिचित नंबरों से आए ई-कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं,जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। ऐसी फाइल्स को खोलने से पहले सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। यदि आपके पास कोई ई-कार्ड या निमंत्रण आए, तो पहले भेजने वाले का नंबर चेक करें और उसकी पुष्टि करें। यदि फाइल का नाम एपीके फाइल है, तो इसे बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। एक मामले में इसी सतर्कता से ठगी को रोका भी गया।
