तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जोशीवाड़ा इलाके में एसबीआई बैंक वाली गली के अंदर सीवरेज का काम पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है। मोहल्लेवासियों ने इसके लिए सीवरेज डालने वाली कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया। बीच में एक बार काम शुरू भी किया गया मगर अकुशल मजदूरों से कम करने की प्रक्रिया शुरू की गई इस पर मोहल्लेवासियों ने विरोध किया तो ठेकेदार काम रोक दिया। नतीजतन यहां सी रेंज का कार्य आज भी अधूरा है और लोगों के घरों में गंदा पानी लगातार घुस रहा है। हालत यह है कि एक परिवार के तहखाना में प्रतिदिन गंदा पानी भर जाता है परिजन बाल्टियों से पानी की निकासी करने को मजबूर है।

मजदूरों ने तोड़ दी तीन घरों की पाइप लाइन
पिछले सप्ताह बार-बार शिकायतों के बाद जैसे ही यहां पर सीवरेज का काम शुरू किया गया तो मजदूरों ने तीन घरों की पाइप लानी तोड़ दी। इस कारण इस गली में आवागमन भी बाधित हो गया और लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। बाद में लोगों ने अपने स्तर पर ही पाइप लाइन को ठीक कराया। कंपनी के अधिकारियों ने मौका देखना भी उचित नहीं समझा। इससे जोशीवाड़ा एसबीआई गली के लोगों में भारी रोष है।

पत्र लिखकर दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज डालने वाली फर्म मैसेज टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन का प्राइवेट लिमिटेड है। इसके मुख्य अधिकारी धनंजय शर्मा को मोहल्ले वासियों ने एक पत्र भी लिखा है। जोशीवाड़ा निवासी विजय कुमार जोशी,ब्रज रतन जोशी,नटवर जोशी,श्रीबल्लभ जोशी आदि ने पत्र में कंपनी के अधिकारी को अवगत कराया है कि हमारे घरों में सीलन आ रही है। पानी अंडरग्राउंड में पहुंच गया है। ठेकेदार को बार-बार बोलने के बाद भी सीवरेज का काम पूरा नहीं किया जा रहा हैं। इसलिए अब फर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी 5 दिनों में यह काम पूरा नहीं हुआ तो फिर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।