तहलका न्यूज,बीकानेर। डॉ.करणी सिंह इनडोर स्टेडियम में आयोजित मानसून बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईजी पुलिस डॉ.अमनदीप सिंह कपूर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने की। समारोह का संचालन डॉ.करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान के सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।प्रतियोगिता में डबल्स और टीम चैम्पियनशिप के रोमांचक मुकाबले खेले गए। डबल्स प्रतियोगिता में आदर्श एवं विवेक यादव विजेता रहे,जबकि नरेश शर्मा और पवन सिंह उपविजेता बने। टीम इवेंट में कप्तान श्रवण दास संत के नेतृत्व में नरेश शर्मा,शौकत अली,दीवान,हेमराज,पंकज,मनोज शर्मा एवं रमन की टीम विजेता रही।वहीं कप्तान दीपक वर्मा के नेतृत्व में आदर्श,भवेश,अजय बीका,रामजी,आदित्य पराशर,महेश,नरेंद्र,बालूराम और वेद खत्री की टीम उपविजेता रही।समारोह में वरिष्ठ खिलाड़ी प्रताप सिंह डूडी,अशोक कुमार यादव,दीप चंद,मनोज शर्मा,इन्द्र कुमार,धीरेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह,प्रशांत शर्मा,जहीर खान,हेमंत मोदी,दीपक गुप्ता,लालचंद,भूषण अरोड़ा,सुभाष बिश्नोई,प्रशांत भाकर एवं सूरज उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में विशेष योगदान के लिए बबलू खान,डॉ.सुनील बुडानिया,महेंद्र परिहार,देवरथ शर्मा,लालचंद सोनी एवं शुभम कुमार को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खेल भावना,अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हैं।