तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 91 अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई रेंज आईजी बदलने के साथ जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी इधर उधर किये गये है। 10 आईएएस को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पोस्टिंग दी है,जबकि दो के तबादले किए हैं। 142 आरएएस के तबादले किए हैं। सूची में बीकानेर आईजी ओमप्रकाश को जोधपुर आयुक्तालय लगाया गया है। उनके स्थान पर हेमन्त कुमार शर्मा बीकानेर के नए आईजी होंगे। इसके अलावा सीकर एसपी भुवन भूषण यादव को उपमहानिरीक्षक एसीबी बीकानेर स्थानान्तरित किया गया है। यादव जिला कलक्टर नम्रता के पति है। इसी प्रकार बीकानेर एसडीएम कुणाल राहड़ को बीकानेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त,बीकानेर सहायक कलक्टर सुश्री दिव्या विश्नोई को पूगल,एसडीएम,हनुमानगढ़ की सहायक कलक्टर सुश्री प्रिया बजाज को बज्जू एसडीएम,श्रीडूंगरगढ़ की एसडीएम सुश्री उमा मित्तल को पीलीबंगा एसडीएम,बीकानेर सहायक कलक्टर सुमन शर्मा को एडीएम लोहावट,बज्जू एसडीएम संदीप चौधरी को नागौर,पंकज गढ़वाल को खाजूवाला एसडीएम,सुश्री महिमा कसना को एसडीएम बीकानेर उत्तर लगाया गया है।