तहलका न्यूज,बीकानेर |श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बीकानेर संभाग से दुष्यंत सिंह शेखावत (महनसर) को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।प्रदेश अध्यक्ष उज्जागर सिंह डाबला द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया कि दुष्यंत सिंह शेखावत संगठन की नीतियों और अनुशासन के अनुरूप समाज सेवा,युवा सशक्तिकरण और राजपूत एकता के कार्यों को नई दिशा देंगे।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं और करणी सेना के आदर्श “धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं समाज उत्थान” को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में माधवेंद्र सिंह शेखावत, सिद्धार्थ लेकर ,विक्रम सिंह,भानु प्रताप सिंह,बालिंदु सिंह राठौड़,सी.एम.शेखावत,कृष्ण हर्ष,छैल्यु सिंह भाटी (बरसलपुर) तथा महेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी ने “जय माँ करणी” के जयघोष के साथ दुष्यंत सिंह शेखावत का स्वागत किया।