



तहलका न्यूज,बीकानेर। इन्वेस्टमेंट समिट 2025, जो कि वीएम फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एलएलसी एवं सहयोगी भागीदारों द्वारा आयोजित है, ने आज शॉर्टलिस्टेड प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। इन प्रोजेक्ट्स में सौर ऊर्जा,माइनिंग,रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, फिल्म फाइनेंस और स्टार्ट-अप जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। कुल मिलाकर ये प्रोजेक्ट्स 500 करोड़ रुपये से अधिक के संभावित निवेश का प्रतिनिधित्व करेगा।आज जारी किए शॉर्टलिस्टेड प्रोजेक्ट्स में से सौर ऊर्जा का भोजास में 10 मेगावाट,पूगल में 30 और 10 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा वही माइनिंग में 80 करोड़ JV,97 करोड़ JV एवं इसके साथ ही फिल्म फाइनेंस 13 करोड़ ओर 32 करोड़ के प्रोजेक्ट जारी किए गए हे। स्टार्ट-अप ST टूल्स के 20 करोड़ रुपए के जारी किए गए हे। रियल एस्टेट के क्षेत्र में जोधपुर आवासीय प्रोजेक्ट 76 करोड़,मुंबई आवासीय प्रोजेक्ट में 130 करोड़ रुपए के ओर हॉस्पिटैलिटी फोर्ड होटल निवेश के प्रोजेक्ट जारी किए गए।
इसके साथ ही समिट के आगामी कार्यक्रम के तहत
इन प्रोजेक्ट्स के स्वामियों को 2 सितम्बर 2025 को अंतिम प्रेज़ेंटेशन एवं नेगोशिएशन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद अंतिम चयन होगा और 8 सितम्बर 2025 को एमओयू हस्ताक्षर समारोह संपन्न होगा। इस अवसर पर सुशील सैनी, कोर टीम सदस्य ने कहा कि आज हुए शॉर्टलिस्टेड प्रोजेक्ट्स की संख्या और विविधता उत्साहजनक है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि सौर ऊर्जा और रियल एस्टेट के साथ-साथ फिल्म फाइनेंस, सॉफ्टवेयर और शिक्षा क्षेत्र से भी मजबूत रुचि सामने आई है। यह राजस्थान की निवेश क्षमता को सिद्ध करता है।नितेश राठी कोर टीम सदस्य ने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विचार वास्तविक सौदों में बदलेंगे। हमें विश्वास है कि चुने गए प्रोजेक्ट्स राजस्थान की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान अनिल सोनी मीडिया आयोजक ने बताया कि समिट को कुछ अत्यंत अनूठे और महत्वाकांक्षी प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें गोल्ड माइनिंग और यूनिवर्सिटी स्थापना जैसे इनिशिएटिव भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि निवेशक राजस्थान को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हम पारदर्शी मूल्यांकन और सुचारु निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।”