तहलका न्यूज़ बीकानेर। ब्राह्मण स्वर्णकार समाज खेलकूद समिति, बीकानेर द्वारा T20 क्रिकेट लीग मैचों की प्रतियोगिता रेलवे ग्राउंड में चल रही हे जिसमे आज खेले गए मुकाबले में आर सी सी क्लब ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।डी सी सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 20 ओवर में 7 विकिट के नुकसान में 154 रन बनाए।लक्ष का पीछा करने उतरी आर सी सी की टीम को शरद की घातक गेंदबाजी की बदौलत 17 ओवर में 112 रन पर ही ऑल आउट कर दियाडी सी सी के शरद को 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकिट लेने पर समिति द्वारा आज के गेस्ट ऑफ़ द मैच लोकेश सोनी के हाथों मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।फिर लोकेश को समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर स्वागत किया गया।जयराम सोनी ने कॉमेंट्री करते हुवे बताया की 18 जनवरी शनिवार को बालाजी क्लब और सुपर फ़ाइटर क्लब के बीच सुबह 10 बजे से 1 ही मैच खेला रविवार को अवकाश रहेगा|