राष्ट्रीय संत श्री सरजूदास महाराज ने गणेश पूजन के साथ किया शुभारम्भ
तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में डूडी पेट्रोल पम्प के पास,जवाहर पार्क के समीप स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव 14 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा।श्रीराम झरोखा कैलाशधाम के संयोजक में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज ने श्री गणेश पूजन के साथ किया। ज्योतिषाचार्य राजेंद्र किराडू ने पूजन कार्य सम्पन्न करवाया।यजमान के रूप में राजेंद्र खत्री,भंवर ओझा,पं.नरेश पुरोहित,राजकुमार व्यास,अजय मारू,शिव सेवग,गणेश पंवार ने सपत्नीक पूजन करवाया।श्रुति बागड़ी,आशा देवी,नीलम,चंद्रकला,प्रेमलता,सरिता,ज्योति,कंचन देवी ने वैवाहिक गीतों की प्रस्तुति के साथ बाट बड़ी की रस्म सम्पन्न की। कार्यक्रम में 501 कलेवा वितरण और 51 किलो गुड़ शगुन के रूप में बांटा गया।आयोजन के दौरान श्रुति बागड़ी द्वारा ‘मेरे रघुवर की बारात गीत को लांच किया गया। कार्यक्रम में भंवर पुरोहित,महेंद्र चूरा,श्रीकांत व्यास,बाबूलाल सेवग,महावीर शर्मा व अन्य श्रद्धालुओं का सान्निध्य रहा।

यह होंगे आयोजन
पं.नरेश पुरोहित ने बताया कि 23 नवम्बर को हाथधान,हल्दी,मांगलिक भजन,कुलदेवी पूजन, 24 नवम्बर को मातृका स्थापना,मेहंदी,गणेश परिक्रमा,संगीत भजन संध्या,25 नवम्बर को बारात,संगीत संध्या,वरमाला,महाप्रसादी,संत आशीर्वचन,पाणिग्रहण संस्कार,26 नवम्बर को कुंवर कलेवा,छप्पन भोग व दीपमाला का आयोजन होगा।