तहलका न्यूज,बीकानेर।भीनासर में कुम्हारों का मोहल्ला गौरक्ष धोरा स्थित श्री नखत बन्ना मंदिर में गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। सुबह करीब आठ बजे नखत बन्ना मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो मुरलीमनोहर मंदिर,मैन बाजार गंगाशहर से भाटी गली होते हुए गौरक्षा धोरा धाम पहुंची। सिर पर कलश धारण किए महिलाओं ने श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में रथ पर विराजित संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा में कोलायत दालीचा के कोठारी योगी दिवालीनाथ,कोठारी योगी राजू नाथ,राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदास महाराज,योगी सूरजनाथ,योगी  पुष्करनाथ,योगी रामचंद्रनाथ महाराज का सान्निध्य रहा।योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि श्री 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथजी महाराज की कृपा से कथा वाचक धर्मेशजी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया,इससे पूर्व यजमान श्याम मोडानी ने सपत्नीक श्रीमद्भागवत का आरती-पूजन किया। कथा वाचक धर्मेश जी महाराज ने श्रीमद्भागवत का महात्म्य बताते हुए ज्ञान,भक्ति और वैराग्य के बारे में जानकारी दी। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि कथा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए 10 रुट तय किए गए हैं जहां से नि:शुल्क बस व्यवस्था रहेगी।