तहलका न्यूज,बीकानेर।कोलायत स्थित श्री रघुनाथजी बड़ा मंदिर में 27 फरवरी से 5 मार्च तक गौसेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि अंधी,अपंग व दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की सेवार्थ के उद्देश्य से श्रीसुखदेवजी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 1 से सायं 4 बजे तक रहेगा। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे कपिल मुनिजी मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी जो कथा स्थल श्री रघुनाथजी बड़ा मंदिर पहुंचेगी। कथा स्थल पहुंचने हेतु स्वरूपदसर,भोजुसर,भोलासर,बच्छासर,कोलासर,मेघासर,अक्कासर,जयमलसर,कोडमदेसर,गजनेर,नाल,बीकानेर व मड कोटड़ी से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।