तहलका न्यूज,बीकानेर। कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज दसवें दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि पहला मैच ढाणी क्रिकेट क्लब वर्सेज श्री श्याम क्लब गंगाशहर के बीच हुआ। जिसमें श्याम क्लब गंगाशहर ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच हरिश कुमावत रहे।दूसरा मैच जय सती माता क्रिकेट क्लब सागर वर्सेज तू मारो भाईलो क्रिकेट क्लब खारी के बीच खेला गया। जिसमें तू मारो भाईलो क्रिकेट क्लब खारी विजय रही। मैन ऑफ द मैच गणेश गेदर रहे।तीसरा मैच जय बजरंगबली खारा वर्सेज SPD इलेवन के बीच खेला गया। SPD ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच पंकज प्रजापत रहे।कमेटी के कोषाध्यक्ष गणपत गेदर ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। मैच समापन के बाद सम्मान समारोह रखा गया है उस दिन विजेता को 71000 उपविजेता को ₹51000 की नगद राशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर,जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया,राजूराम माहर सरपंच खारी,जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर,महामंत्री करणाराम गेदर,शंकर लाल टाक,बाबूलाल सोखल,डा मनोज संवाल,रामगोपाल गेदर,चौरूलाल लखेसर,रामकिशन गेदर VDO,लक्ष्मी नारायण प्रजापत VDO,शंकर लाल मंगलाव VDO,जेठाराम जालप,हरि जालप,महावीर जालप,डा.हुक्मचंद कुमावत,प्रभुराम कुमावत,राजू मेडिकल, देबू तल्फियार आदि मौजूद रहे।