खाजूवाला। खाजूवाला में पुलिस टीम ने एक साथ 5 मेडिकल नशीले टेबलेट स्टोर पर रेड मारकर नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी मार्केट स्थित मेडिकल स्टोर्स में ये कार्यवाही हुई है। थाना अधिकारी सुरेश भादू के नेतृत्व में की गई इस कारवायी में बाबर मेडिकल स्टोर से
हजारों की संख्या में नशीली टेबलेट जब्त की। जिसमें अधिकतर टेबलेट्स एक्सपायर डेट की थी। पुलिस की रात भर से कार्यवाही लगातार जारी हैं।4 अन्य मेडिकल स्टोर्स की भी पड़ताल लगातार जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि इन दुकानों में नशीली दवाओं के विक्रय की सूचना मिली थी। जिसके बाद दबिश दी गई। भादू ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।