तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें अपने भाई की मौत का सदमा झेल नहीं पाई एक बहिन ने डिग्गी में कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिली है कि गिरिराजसर-गडिय़ाला की ओर से तेज नदी आने की सूचना पर लगभग 19 वर्षीय संदीप खिलेरी बज्जू से पांच किमी दूर इस नदी को देखने गया। बताया जाता है कि जहां खड़ा था वहां कटान हो जाने से वह पानी में बहने लगा। पास ही मौजूद उसके पिता भागीरथ बचाने के लिए पानी में उतरे लेकिन थाम नहीं पाए। थोड़ी ही देर में संदीप की मौत हो गई। जब यह सूचना उसके घर पहुंची तो संदीप की 22 वर्षीय बहिन रेखा भी बज्जू हॉस्पिटल पहुंच गई। यहां भाई का पोस्टमार्टम होते देख वह सह न पाई। और घर के पास ही डिग्गी में छलांग लगा दी। जिसे बज्जू अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सगे भाई-बहिन की मौत से पूरे बज्जू में शोक की लहर छाई है। जिस किसी ने इस खबर को सुना वह अवाक रह गया। गौरतलब रहे कि बारिश के चलते जिले में बीते 10 दिनों में तीन मौतें हो चुकी है। सबसे पहले शहर के नत्थूसर गेट इलाके में हलकी बारिश में मकान ढहने से बुजुर्ग फुटबॉलर विजयशंकर हर्ष की मौत हो गई। दो दिन पहले श्रीडूंगरगढ के बरसाती पानी में डूबने से विक्की बाल्मीकि की मौत हो गई। अब संदीप खिलेरी के लिए बरसाती पानी जानलेवा हो गया।