तहलका न्यूज,बीकानेर। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के ललाट पर कुमकुम-अक्षत से तिलक कर मुंह मीठा करवाया और हाथ की कलाई पर राखी बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान भाइयों ने बहनों को नगद राशि सहित विभिन्न तरह के उपहार भी दिए। पारंपरिक वस्त्र-आभूषणों से श्रृंगारित महिलाओं ने अपने भाइयों के हाथों की कलाई पर राखियां बांधी। इस दौरान ननद की ओर से अपनी भाभी के कलात्मक लूंबी बांधी गई। वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिरों में ठाकुरजी के राखियां बांधी और अर्पित की।वहीं समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया ने करीब डेढ दर्जन नाबालिग कन्याओं से गंगानगर चौराहे सहित अनेक स्थानों पर जाकर राखी बंधवाई।

घरों में उल्लास का माहौल
रक्षाबंधन के दौरान घर-घर में हंसी-खुशी और उल्लास का माहौल रहा। बहनों ने घर परिवारों में सामूहिक रूप से अपने भाइयों के राखियां बांधी। महिलाएं अपने ससुराल से सज धज कर भाइयों के घर पहुंची। शुभ मुहूर्त के दौरान राखियां बांधने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। इस दौरान शहर के गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर विशेष रौनक रही।

मिठाई-राखियों की खरीदारी
रक्षाबंधन पर राखियों की जमकर बिक्री हुई। गली-मोहल्लों से बाजारों तक सजी दुकानों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए कलात्मक राखियां व भाभी के लिए लूंबी की खरीदारी की। वहीं मिठाई की दुकानों पर खरीदार उमड़े। महिलाओं व पुरुषों ने विभिन्न तरह की मिठाइयां खरीदी। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।

फौजी भाईयों के भी बहनों ने बांधी राखी
भाई-बहन के अटूट प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में परम्परागत रूप से मनाया गया। जहां बहनें अपने भाई के राखी बांधकर उनके दीर्घ आयु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इसी कड़ी में देश की सुरक्षा के लिये तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ भी महिलाओं व बालिकाओं ने यह पर्व मनाया। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर भी रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अर्पिता की अगुवाई में महिलाओं व बालिकाओं ने बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर उन्हें राखी बांधी और उनकी हौसला अफजाई की। वहीं बी एसएफ की महिला जवानों ने भी पुरूष जवानों को रक्षा सूत्र बांधे। इस अवसर पर बीएसएफ के कमाण्डेट बी एल यादव ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने के इस आयोजन का उद्देश्य बॉर्डर पर देश के लिए खड़े जवानों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घरों से दूर यहां बॉर्डर पर बैठे जवानों को राखी बांधकरर,तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर सही अर्थों में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया है।

पुलिस के जवानों को राखी बांध लिया रक्षा का वचन

विहिप की मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों ने राजस्थान पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनसे माताओं बहनों की रक्षा का वचन लिया । कोटगेट थाना क्षेत्र के विभाग मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती कविता यादव,महानगर मातृशक्ति सहसंयोजिका श्रीमती कामिनी भोजक एवं दुर्गावाहिनी संयोजिका हेतल सोनी ने थानाधिकारी श्री विश्वजीत एवं उनके साथ अन्य अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं की ।
इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद प्रांतमीडिया टीम के चेतनसिंह पंवार एवं महानगर अध्यक्ष विजय कोचर भी उपस्थित रहे ।महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने इस अवसर पर थाना क्षेत्र में लगे वृक्षों पर रक्षा सूत्र मोली बंधवाकर पेड़ो की रक्षा का संकल्प भी पुलिस जवानों से करवाया। विजय कोचर ने कहा हमारा संगठन पेड़ो और गौ माता की रक्षा के लिए हमेशा संकल्पित हैं ।

नि:शुल्क ऑटो रिक्शा की सुविधा की आप ने
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आम आदमी पार्टी बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पुनसा महराज के नेतृत्व में महिलाओं के लिए नि:शुल्क ऑटो रिक्शा की सुविधा की गई। राखियां बाधने के लिए आने-जाने वाली महिलाओं के लिए सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 तक 11 तिपहिया टैक्सी की नि:शुल्क सुविधा सेवा को नाथूसर गेट से शिक्षक संघ की पदाधिकारी माया मैडम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मांगीलाल,मूलचंद बोहरा,एडवोकेट गोपाल पुरोहित,विपिन पुरोहित,महेश पांडे,प्रेम नारायण पुरोहित,गिरिराज पुरोहित,ब्रह्मदेव स्वामी,महावीर भादानी,भवानी शंकर कल्ला,सानू ओझा,बुलाकी महाराज सहित आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग और व भागीदारी निभाई।