तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान की 25 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव की वोटिंग भले ही खत्म हो चुकी है,लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के भावों में यहां उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक,मटका खिलाडिय़ों ने यहां बीजेपी को 17 सीटें और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं भाजपा व आरएसएस का आन्तरिक सर्वे 16 व 9 सीटें का अनुमान लगा रहा है। तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का दावा कुछ इससे ही इतर है। वे कांग्रेस को 12 से 13 सीटें जीतने का दम भर रहे है। वहीं,देशभर में बीजेपी को 280 और कांग्रेस को 70 से ज्यादा सीटें जीतने की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि कांग्रेस प्रदेश में डबल डिजिट में सीटें जीतेगी और केंद्र भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि सट्टा बाजार पिछले पांच दिनों से अभी शांत नजर आ रहा है। लेकिन चौथे चरण की वोटिंग के बाद आएं नये आंकड़े सीटों में गुल खिलाते नजर आ रहे है। ऐसी जानकारी निकल के आ रही है कि अगले तीन चरणों में भावों में ओर उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है। आम चुनाव 2024 में आज 13 मई को चौथे चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है। 1 केंद्राशासित व 9 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले गए हैं। हर चरण के मतदान के पहले और बाद फलोदी सट्टा बाजार के भाव भी क ाफी ऊपर-नीचे होते हैं। अब तक चार चरणों में लोकसभा की आधी से ज्यादा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं।देश में तीसरी बार मोदी सरकार? अबकी बार 400 पार? भाजपा वाले भले ही यह दावा करते हो,मगर चुनावों में सटीक अनुमान के लिए पहचान बना चुका राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार इससे आधा ही इत्तेफाक रखता है। भाजपा का दावा और फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में से कौन सही साबित होगा? इसका पता 4 जून को मतों की गिनती से लग पाएगा।देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहे हैं। हर चरण के मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। अब तक तो अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा को 300 सीट भी आसानी नहीं मिलने वाली। कल पांचवे चरण के वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद फिर से नये भाव सामने आएंगे।