



तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर और देहात सेवादल की ओर से संयुक्त रूप से 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है। सर्किट हाउस में आयोजन की जानकारी देते हुए जोन प्रभारी और सेवादल के प्रदेश उपाध्क्ष कमल कल्ला ने बताया कि तीन दिवसीय यह आवासीय प्रशिक्षण शिविर बीकानेर में जस्सूसर गेट के अंदर सीताराम भवन में किया जाएगा। तीन दिनों तक इस पूरे आयोजन के लिए सीताराम भवन को सेवा आश्रम का रूप दे दिया जायेगा। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सम्पूर्ण जिले से 600 श्वेत सैनिक हिस्सा लेंगे। इस समस्त श्वेत सैनिकों को राष्ट्रीय स्तर के विचारक और ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान प्रतिदिन सबसे पहले सुबह ध्वज वंदन किया जाएगा उसके बाद परेड होगी और श्वेत सैनिकों को व्यायाम करवाया जाएगा। प्रतिदिन इस प्रशिक्षण में बौद्धिक सत्रों के माध्यम से,देश और सेवादल का इतिहास, झंडा संहिता, मौजूदा राजनैतिक परिस्थियों में लोकतंत्र की प्रासांगिकता और भविष्य के लिए और अधिक सुदृढ होकर राष्ट सेवा का समर्पण विषय पर प्र्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होंगे और संगठन को सृजन करने,संगठन को सुदृढ बनाने के संदर्भ में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।कल्ला ने बताया कि यह बीकानेर के लिए सौभाग्य की बात है कि बीकानेर में एक लम्बे समय बाद इस तरह का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह बेसिक कैम्प है जिसमें हमारा प्रयास है कि स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि आने वाले समय में बीकानेर कम से कम 10 रत्नाकर दे सके जो राष्टसेवा में अपना सहयोग प्रदान कर सके।जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि सेवादल के सात मुख्य प्रोग्राम है।राष्ट्र निर्माण,संगठन निर्माण,जनसेवा,नेतृत्व निर्माण,चुनाव प्रबंधन,प्रचार प्रसार,प्रशासनिक संरचना।प्रशिक्षण इन छ: कार्यक्रमों पर भी केंद्रित होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति,रजिस्ट्रेशन समिति,आवास समिति,मीडिया समिति,परिवेदना समिति,भोजन सामग्री समिति,यातायात समिति का गठन किया गया है और इन समितियों ने अपनी समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस शिविर में सेवादल के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और इस शिविर के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर सेवादल के देहात अध्यक्ष,महिला अध्यक्ष,युवा अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी और आयोजन के जुडे लोग उपस्थित थे। प्रेस वार्ता के दौरान तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पोस्टर का विमोचन किया गया।