तहलका न्यूज,बीकानेर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित दस दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग एवं डॉ.अनुराधा सक्सेना के निर्देशन में उच्च शिक्षा,व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास पर कार्यशाला आयोजित की गई।महिला सशक्तिकरण की दिशा में उच्च शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस पहल के माध्यम से महिलाएँ न केवल आत्मनिर्भर बन सकती है।बल्कि समाज में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।उच्च शिक्षा महिलाओं को व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के अवसर प्रदान करती है।जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ सकती है।इसी क्रम में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास में अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया गया।साथ ही एक फोटो बूथ लगवाया गया। ताकि सभी अपनी एक फोटे के जरिए अपनी एक स्मृति बना पाए। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति संकल्प अभियान के दस दिवसीय जागरूकता अभियान एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संयुक्त तत्वाधान से किया गया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने संकल्प लिया कि उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण,कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कार्य करेंगें और उन्हे सशक्त बनाने में योगदान देगें। कार्यक्रम में नारी शक्ति से मधु खत्री,सोनी शर्मा,वर्षा,गंगा भाटिया,विजय लक्ष्मी,शिखा विजयवर्गीय,DHEW जेण्डर स्पेशलिस्ट पवन कुमार पीएसएसके से कविता हुरकट,मनीषा शर्मा,भाग्यश्री झा की भागीदारी रही।