



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 2025 टूर्नामेंट (अंडर 19) प्रतिभागिता में सोफिया सी सै स्कूल की विद्यार्थी दिशा सुराना ने सिल्वर मैडल जीता है। सुराना अब सूरत में होने वाली स्कूल्स नेशनल प्रतियोगिता में अजमेर डिवीजन से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। इसी प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल ने टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता।