




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में आगजनी से चार जने झुलस गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि करमीसर स्थित डंपिग यार्ड में चार युवक सिगरेट पी रहे थे कि अचानक चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान यहां बैठे चारों युवक संजू पुत्र पप्पूराम,राजा पुत्र रामदेव,मनीष पुत्र गणपत,नवीन पुत्र हुकमाराम झुलस गये है। जिनको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और झुलसे लोगों के परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि करमीसर रोड स्थित डंपिंग यार्ड के पास बैठे चार युवक सिगरेट पी रहे थे। तभी अचानक वहां आग लग गई।संभवत चिंगारी कचरे के ढेर में चली गई। जिससे आग लग गई। ऐसा पता चला है कि डंपिंग यार्ड से गैस बनती है और उस जगह आग लगती रहती है। झुलसे युवक में दो की हालत गंभीर है।