तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा सफाई भर्ती प्रक्रिया को लेकर वाल्मिकी समाज की ओर से चलाएं जा रहे आन्दोलन की कड़ी में आज समाज के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले तो सरकार ने सफाईकर्मियों के पदों में कटौती की और अब भर्ती प्रक्रिया एक बारगी स्थगित कर दी। जो न्यायोचित नहीं है। सरकार को चाहिए कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की पात्रता सहित अनेक पात्रताओं को हटाकर जल्द सफाईकर्मियों की भर्ती करें। उधर वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति ने भी निगम आयुक्त केसरलाल मीणा,महापौर सुशीला कंवर को ज्ञापन देकर सफाईकर्मी भर्ती आन्दोलन का समर्थन करते हुए 3 मई से निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मौके पर शिवलाल तेजी,सुरेश अम्बेडकर,गणेश चन्देलिया,आनंद मलचौहान, श्यामलाल तेजी,भरत चांंगरा,सुनील जावा,विनोद चांवरिया,सतीश चांवरिया,राजेश सियोता,राजेश तेजी, विमल जैदिया सहित अनेक जने मौजूद रहे।