गंगाशहर सीओ कार्यालय का शुभारंभ
तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को गंगाशहर में नए पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में यहां वृत्ताधिकारी कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की। इसका प्राथमिकता से क्रियान्वयन करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास,अपराधियों में भय’ को साकार करे और मित्र बनकर आमजन की सुरक्षा करें। शिक्षा मंत्री ने अपराध के बदलते हुए तरीकों पर चिंता जताई और कहा कि आज साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में थानावार मौजीज लोगों को साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करें और ऐसे अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में साइबर विशेषज्ञ हों,जिससे किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। शिक्षा मंत्री ने नशे को अपराधों का मुख्य कारण बताया और कहा कि हमें नशे से दूर रहते हुए एक सभ्य समाज की परिकल्पना को साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द बीकानेर की मुख्य पहचान है। इसे बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाएं।
पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि बीकानेर अपराध मुक्त शहर है। यही यहां की सबसे बड़ी विशेषता है। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन के कार्य पूर्ण तत्परता से करने के लिए प्रतिबद्ध है और बेहतर पुलिसिंग आमजन को उपलब्ध करवा रही है।पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में गंगाशहर थाने में सीओ कार्यालय की अस्थाई शुरुआत की गई है। शीघ्र ही इसका नया भवन बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि गंगाशहर, नापासर और नाल थाने गंगाशहर वृत्त के अधीन होंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने आभार जताया। गंगाशहर वृत्ताधिकारी मुकेश सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान त्रिलोकीनाथ कल्ला और अरविंद मिढ्ढा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मुक्ता प्रसाद में नया पुलिस थाना भी हुआ शुरू,कल्ला ने किया उद्घाटन
तहलका न्यूज,बीकानेर।शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुक्ता प्रसाद नगर के नवसृजित पुलिस थाने का शनिवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में थाना खोलने की लंबे समय की मांग की मांग थी, मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने इसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से यह थाना महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन के प्रति मित्रवत व्यवहार करे तथा थानों में आने वाले लोगों को बेहतर वातावरण मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं।विभिन्न प्रकार के अपराधों के नियंत्रण के लिए विशेष शाखाओं का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन की भूमिका और भागीदारी भी महत्वपूर्ण होती है। प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक इसे समझे। उन्होंने बताया कि थाने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने थाने के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई। जमीन स्वीकृति के लिए आवासन मंत्री और आयुक्त से वार्ता की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर उन्होंने थाने में बैरक निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने बताया कि पूर्व में सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे खरीदने के लिए यह राशि दी गई थी, बाद में कैमरे राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिए गए। ऐसे में इस राशि का उपयोग थाने में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए सक्रिय पुलिसिंग की जरूरत है। बीकानेर पुलिस इस भूमिका पर खरी उतर रही है। महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश ने कहा कि बीकानेर पुलिस आम जन के साथ खड़ी है तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए ‘पिपुल फ्रेंडली’ नवाचार किए जा रहे हैं, जिन्हें उच्च स्तर पर सराहा गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूर्व में यह पुलिस चौकी थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इसे थाने के रूप में क्रमोन्नत किया। इसमें नया शहर क्षेत्र और बीछवाल का क्षेत्र (मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती, रीको और करनी इंडस्ट्रियल एरिया) को सम्मिलित किया गया है। इससे पहले अतिथियों ने पुलिस थाने का उद्घाटन किया। सीओ सिटी पवन कुमार तथा मुक्ता प्रसाद थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, सुखविंदर पाल सिंह, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, दीप चंद, मनोज शर्मा, महेंद्र कल्ला,आनंद बोहरा सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

तीन वार्डों में करवाए सौंदर्यकरण कार्यों का लोकार्पण
तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के तीन वार्डों में करवाए गए विकास और सौंदर्यकरण कार्यों का लोकार्पण कर यह वार्ड अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि द मदर केयर्स ट्रस्ट के माध्यम से किए गए परोपकार के कार्य सभी के लिए प्रेरणादाई हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें धन का ट्रस्टी बताया और कहा कि जरूरी आवश्यकताओं के बाद धन का संचय करने की बजाय इसे समाज सेवा के काम में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा इसी भावना के साथ सेवा कार्य किए जा रहे हैं, इन्हें सदैव याद रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में कार्डियो, नेफ्रो और बोन मेरो से जुड़ी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीबीएम अस्पताल भवन के रखरखाव के लिए 16 करोड़ और सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। राज्य की पहली एक्मो मशीन पीबीएम अस्पताल में स्थापित की जाएगी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में बीकानेर संभाग के अलावा हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत इन सभी मरीजों और उनके परिजनों को सहूलियत होगी। उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का माध्यम बताया और कहा कि इनसे प्रेरित होकर दूसरे भामाशाह भी अन्य वार्डों को गोद लेंगे। इससे अस्पताल की सुविधाओं में और अधिक सुधार होगा।डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट डॉ. अंबेडकर के पे बैक टू सोसाइटी के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा छह वार्ड गोद लिए गए, इनमें से पांच के कार्य पूर्ण हो गए हैं। वही जे वार्ड का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करवाया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव पन्ना लाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के, पी और क्यू वार्ड गोद लेने के पश्चात यहां बुनियादी सुविधाओं का सुधार, सौंदर्यकरण तथा महिला रोगियों के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय केसर कुंज का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आई और आर वार्ड में भी सुविधाओं का विकास करवा कर यह अस्पताल को सुपुर्द किए गए।इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के.सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले शिक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री और संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने वार्ड के सौंदर्यकरण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष हरजीराम चंदन,कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल देवड़ा,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद,सुषमा बारूपाल, हजारी देवड़ा,आदर्श शर्मा, कन्हैयालाल कल्ला,आनंद बोहरा तथा कमल गोयल आदि मौजूद रहे।

 गंगाशहर महाविद्यालय का शुभारंभ
तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला तथा ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के शुभारंभ समारोह में शिरकत की।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गंगाशहर भीनासर क्षेत्र में नया कॉलेज खुलने से यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों द्वारा यहां महाविद्यालय खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसे पूरा करते हुए क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है तथा भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। नए सत्र से अस्थाई तौर पर कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर को एजुकेशन हब के रूप में विशेष पहचान मिली है। यहां पांच विश्वविद्यालय और अनेक महाविद्यालय हैं। वहीं गत वर्ष बजट में डेयरी साइंस, आयुर्वेद और पब्लिक हेल्थ कॉलेज भी स्वीकृत करवाए गए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के युवा आईपीएस और आईएएस जैसी स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी सफलता हासिल करें, इसके लिए कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की जाए। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि वर्ष 2018 तक प्रदेश में 230 कॉलेज थे, जो अब बढ़कर लगभग 500 हो गए हैं। इनमें बालिका शिक्षा के महाविद्यालय भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में नए महाविद्यालय खोले हैं। इससे उच्च शिक्षा के अवसर बड़े हैं। उन्होंने कहा कि गंगाशहर उपनगर का यह कॉलेज युवाओं के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और नवाचारों के बारे में बताया। कॉलेज के नोडल प्राचार्य डॉ. इंद्रसिंह राजपुरोहित ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। समाजसेवी हंसराज डागा ने महाविद्यालय का नामकरण आचार्य तुलसी के नाम से करने की बात कही।इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. देवेश खंडेलवाल तथा त्रिलोकीनाथ कल्ला बतौर अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, गिरिराज खेरीवाल, खेताराम चौधरी, गिरिराज सेवग, बसंत नवलखा, प्रकाश पुगलिया, सोहनलाल चौधरी, डॉ. अनंत नारायण जोशी, प्रकाश सा, डॉ. राकेश हर्ष, प्रकाश पुगलिया, जतन लाल दुग्ग्गड सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पुरोहित ने किया।

व्यास पार्क में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में विधायक निधि से 20 लाख रुपए की लागत से बने हॉल तथा नगर निगम द्वारा पांच लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा की आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के 50 विद्यालयों को सेकेंडरी से सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत किया गया है। धरणीधर में जनता क्लीनिक तथा नत्थूसर गेट के बाहर स्थित अस्पताल का नया भवन बनवाया गया है। वहीं मुक्ताप्रसाद और गंगाशहर में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधायक निधि से भी अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। आगे भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।इस दौरान व्यास पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास व्यास, जलदाय विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता बीजी व्यास, नगर निगम के अधिशासी अभियंता ललित ओझा, सेवानिवृत्त मनमोहन व्यास, पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने भी विचार रखे।कार्यक्रम में हरि नारायण व्यास मन्नासा, शंकर लाल चूरा, शिव कुमार व्यास, सहायक कोषाधिकारी किशन व्यास, मदन मोहन व्यास, गणेश दास व्यास, गोपाल दास व्यास, जुगल राठी, नवरतन पुरोहित, श्याम व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।