तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर बीकानेर रेंज के जिलों में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। रेंज के अधीनस्थ जिलों में सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में 80 नाकाबंदी पाईंट बनाएं गये। इस दौरान श्रीगंगानगर में एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण दर्ज कर 43.700 किग्रा डोडा पोस्त,1.042 किग्रा अफीम,चूरू में 3 प्रकरण दर्ज कर 43.735 किग्रा डोडा पोस्त व 65 ग्राम अफीम जब्त की गई। इसी तरह आबकारी अधिनियम में बीकानेर में एक प्रकरण दर्ज कर 270 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। वहीं चूरू में 10000 लीटर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब,8.640 लीटर देशी शराब जब्त की गई। बीकानेर में 170 बीएनएस में 4,श्रीगंगानगर में 3,चूरू में एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई। आम्र्स,आबकारी,एनडीपीएस एक्ट व अन्य लोकल,स्पेशल एक्ट में श्रीगंगानगर में तीन,चूरू में सात जनों को गिरफ्तानर किया गया।