तहलका न्यूज,बीकानेर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नये अध्यक्ष को लेकर आज दो मतदान स्थलों पर जमकर वोटिंग हुई। समाज के महिला व पुरूष मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त रमेश सोनी से मिली जानकारी के अनुसार जाट धर्मशाला में पांच बूथ पर पांच हजार में से 3700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो तेरापंथ भवन में पांच बूथों पर पांच हजार मतदाताओं में से 3900 वोटर्स ने अपने वोट डाले। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर वोट देने वालों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। चुनाव में खड़े प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए थे। वहीं दोनों प्रमुख उम्मीदवारों मनीष लांबा और हुकमचंद कांटा ने मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिये वाहनों की व्यवस्था भी कर रखी थी। मतदाता अपने वैध पहचान पत्र के जरिये पर्ची के साथ मतदान करता देखा गया। सचिव कैलाश डावर ने बताया कि रानीबाजार में स्थित स्वर्णकार भवन में मतगणना शाम सात बजे के करीब शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक परिणाम आएगा। दोनों मतदान स्थलों पर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रही। पुलिस के अधिकारी मतदान स्थलों पर बैठे नजर आएं। मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिये चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए थे।