तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में आत्महत्याएं थम नहीं रही है। प्रतिदिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। अब चिंता इस बात की है कि नाबालिग भी आत्महत्या करने वाली फेरिहस्त में शामिल हो रहे है। पिछले एक पखवाड़े में एक दर्जन के करीब लोगों ने फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन को खत्म किया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल है। सोमवार को भी एक नाबालिगा व सैन्यकर्मी ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक जवान फांसी के फंदे पर झूल गया। छावनी क्षेत्र स्थित एक सैन्य कर्मी ने टेलीफोन के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में नायक अजीत कुमार यादव शाम यूनिट के पावर हाउस में था। वहीं पर वह टेलीफोन का तार गले में बांध कर फांसी पर झूल गया। घटना शाम को करीब साढ़े पांच बजे की बताई जाती है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पीबीएम हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 3 पीएचएम बी ढाणी की है। जहां 15 साल की बालिका ने अपना जीवन खत्म कर लिया। जहां रेयाना पुत्री संजय कुमार बिश्नोई ने खेत में बनी पानी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका रेयाना के पिता संजय कुमार ने पुलिस थाने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।