 
                

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आज शहरी क्षे. के थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुक्ताप्रसाद थाने में संतरी कास्टेबल विनोद के मौके पर नहीं मिलने के कारण निलंबन के आदेश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि एसपी ने इसे थाने की सुरक्षा में लापरवाही मानते हुए विनोद को निलंबित किया गया है। गौतम ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी हिमांशु शर्मा को सौंपी है। गौरतलब रहे कि इससे पहले भी एसपी के प्रशिक्षु एसआई,कोटगेट व श्रीडूंगरगढ़ के पुलिस निरीक्षकों को भी लापरवाही बरतने पर निलंबित कर चुकी है।


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        