तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सदर थाना सभागार में जिले के थानाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी की वारदात बढऩे की आशंका रहती है। जिले में पिछले कुछ दिनों में ऐसी वारदातें हुई भी हैं। ऐसे में पुलिस की गश्त को बढ़ाकर इस प्रकार की वारदात पर अंकुश लगाया जाए। इसके साथ ही पेंडिंग मामलों का समय पर निस्तारण व थाने में आने वाले फरियादियों की सुनवाई कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शाम व रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाएं। चोरी-नकबजनी व महिला अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। मुखबिर तंत्र को मजबूत करें ताकि थाना क्षेत्र में कोई वारदात होने पर पुलिस कानून व्यवस्था बिगडऩे जैसे हालात नहीं हो। थानों में जवानों के साथ समन्वय रखें। उनकी समस्याओं को समझकर समाधान के प्रयास करें। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने,पेंडेंसी खत्म करने, एनडीपीएस व अवैध हथियार, शराब आदि की कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो थाना बेहतर काम करेगा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल,सीओ सदर शालिनी बजाज,सीओ सीटी हिमांशु शर्मा,सीओ गंगाशहर हिमांशु सोनी सहित सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।