तहलका न्यूज,बीकानेर।‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,बीकानेर’ एवं ‘मरुधर विकलांग संस्थान’ बीकानेर के सौजन्य से ‘समाज कल्याण सप्ताह’ 2023 के अंतर्गत आज 7 अक्टूबर को “मरुधर मूक बधिर विद्यालय, बीकानेर” प्रांगण में” विशेष योग्यजन कल्याण दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. दयानंद शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे दिव्यांगजन पेंशन, छात्रवृत्ति ,कोक्लियर इंप्लांट का महत्व, कोक्लियर इंप्लांट का रखरखाव, कोक्लियर इंप्लांट बच्चों का श्रवण प्रशिक्षण, स्पीच थेरेपी, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास तथा ऑटिस्टिक बच्चों की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास तथा सहायक यंत्र की जानकारी प्रदान की।विशेष शिक्षक श्रीमती अरुण बाला शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा का महत्व एवं आवश्यकता की जानकारी प्रदान की। स्पीच थैरेपिस्ट संदीप कुमार ने श्रवण एवं वाणी दोषित बच्चों के लिए स्पीच थैरेपी एवं श्रवण यंत्र रखरखाव में संबंधित जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका श्रीमती संगीता गुप्ता ने उपस्थित अतिथिगण एवं बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त कर, कार्यक्रम संपन्न की घोषणा की।