तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के नोखा स्थित मुकाम में मेले को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। मुकाम में बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल मुकाम में स्थित है, जहां हर साल की तरह इस बार भी मेला भरेगा। जिसमें बड़ी संख्या में हरियाणा से श्रद्धालु आते हैं। इनकी सुविधा को देखते हुए एक दिन के लिए विशेष रेल सेवा शुरू की गई हे। ये रेल सिरसा और नोखा के बीच कई स्टेशनों पर रुकते हुए नोखा पहुंचेगी। नोखा से मुकाम के लिए श्रद्धालुओं को वाहन सुविधा लेनी पड़ेगी।सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल एक ट्रिप की रेलसेवा का संचालन हो रहा है। रेलवे ने गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04757, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल दिनांक नौ मार्च को सिरसा से पौने आठ बजे रवाना होकर शाम छह बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल दस मार्च को नोखा से शाम सात बजे रवाना होकर 11 मार्च को चार बजे सिरसा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।