तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित होने वाला बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले चरण में 10 खेलों को शामिल किया गया है। संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि बीकानेर में होने वाले इस खेल महाकुंभ के आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओम प्रकाश होंगे l आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है । जिसमें पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सोपी गई है ।इनमें अनुशासन समिति,खेल समिति,निर्णायक समिति,सांस्कृतिक आयोजन समिति, प्रबंधन कमेटी,सहित कमेटी का गठन कर उनमें उत्तरदायित्व पदाधिकारी को सोपा गया है। पुष्करणा स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन अवसर के लिए भी तैयार यहां शुरू कर दी गई है । इस आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है और बड़ी संख्या में सभी खेलों में खिलाड़ी अपना पंजीयन करवा रहे हैं,साथ ही वह इसमें अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं । बीकानेर में इस अनूठे आयोजन को लेकर आयोजन कमेटी भी अपनी तरफ से प्रयास कर रही है कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल सके l। एनएलजेसिएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी, साइकलिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बैडमिंटन, योग, वुसु, शूटिंग, स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है, आयोजन कमेटी के संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन को लेकर बीकानेर के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है बीकानेर के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लेने का निश्चय किया है साथ ही पहली बार किसी खेल आयोजन के लिए एंथम सॉन्ग तैयार किया गया जिसकी लॉन्चिंग के बाद अब तक 1400 से अधिक अलग-अलग खेलों में एंट्री हो चुकी है जोशी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 जून है। आयोजन कमेटी के सहसंयोजक यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि 15 जून को इस आयोजन का उद्घाटन पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा 16 जून से बीकानेर के 10 अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग खेल आयोजित किया जाएगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोड़ना l एक हजार से अधिक हो चुका रजिस्ट्रेशन है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल कुंभ में भाग ले रहे है।
खेलों की नगरी बीकानेर में प्रतिभाओं को तरसते के लिए आयोजित होने वाला यह खेलों का महाकुंभ निश्चित रूप से खेलों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा साथ ही प्रतियोगिता के दौरान किस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए उसको सीखने में भी मदद मिलेगी खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा
ओम प्रकाश (आईपीएस)
आई जी ,बीकानेर रेंज