तहलका न्यूज़,बीकानेर । पैसों की बात को लेकर झगड़ा हो जाने और चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थानें में नत्थु जी की टाल के पास बड़ी जस्सोलाई क्षेत्र में रहने वाले अनवर पुत्र मो. इस्माईल ने कमला कॉलोनी निवासी गौरव तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नत्थुजी की टाल के पास कमला कॉलोनी में 15 सितंबर की है।इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके साथ कृष्णा बैठा था। आरोपी ने उससे पैसों की बात को लेकर झगड़ा किया तो मैने मना किया और नाराज हो गया। जिसके बाद गौरव ने परिवादी को पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि जिसके बाद आरोपी ने उसकी जांघ पर चाकू से वार किया। जिससे उसके चोटें आयी हे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।