तहलका न्यूज,बीकानेर।प्रदेश के निजी चिकित्सालयों और चिकित्सको के सबसे बड़े संगठन,UPCHAR (यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक्स एंड हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान) की राज्य स्तरीय समिति का गठन बुधवार आम सहमति से हुआ। राज्य संयोजक डॉ राजशेखर यादव ने बताया कि UPCHAR की विभित्र स्थानीय शाखाओं और राज्यस्तरीय कमिटी के चुनाव के लिए UPCHAR चुनाव समिति का गठन डॉ कांतेश खेतानी की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें नेवई से डॉ अवनीश ओझा,उदयपुर से डॉ मनीष धनकड़,जयपुर से डा राजपाल लांबा और सिरोही से डॉ अजय सिंगला की चुनाव अधिकारियों के रूप में सेवा ली गई।मुख्य चुनाव प्रभारी डॉ कांतेश खेतानी ने बताया कि स्टेट एग्जीक्यूटिव कमिटी के द्विवार्षीय चुनाव में UPCHAR की समस्त स्थानीय/जिला शाखाओं के कोर सदस्य अर्थात अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष भाग ले सकते हैं और मत देते हैं। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव ऑनलाइन माध्यम से कराया गया जिसमें 27 जुलाई तक कमिटी के समस्त पदों हेतु नामांकन मांगा गया और 29 जुलाई नामांकन वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई।आम सहमति से संपन्न इस चुनाव में जयपुर के डॉ सांवरमल बाजिया अध्यक्ष,अजमेर के डॉ विजय गाखड़ सचिव,जोधपुर के डॉ गुलाम अली कामदार प्रथम उपाध्यक्ष,सिरोही के डॉ नवनीत गुप्ता द्वितीय उपाध्यक्ष,जयपुर के डॉ लोकेश के गोयल कोषाध्यक्ष,सिरोही के डॉ सोहनलाल कुमावत संयुक्त सचिव प्रथम,बीकानेर के डॉ बाबूलाल स्वामी संयुक्त सचिव द्वितीय चयनित हुए। साथ में पाली के डॉ भानुप्रताप त्रिवेदी,बहरोड़ के डॉ दिनेश यादव,अजमेर के डॉ नितिन सानाध्य,चोमू के डॉ रोहित चोपड़ा और कोटपुतली-पावटा के डॉ संदीप यादव को कार्यकारिणी सदस्य चयनित किया गया।UPCHAR के मूल संगठन SOPCER के अध्यक्ष डॉ रामदेव चौधरी ने सभी नव चयनित सदस्यों को बधाई दी।