– प्रदेश का सबसे लेटेस्ट रोबोट सिस्टम हुआ स्थापित
– अब अधिक सटीकता और बेहतर परिणाम वाली होगी सर्जरी

जयपुर।राजस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इटर्नल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक दा विंची एक्सआई रोबोटिक सर्जरी प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है, जिसे प्रदेश की अब तक की सबसे नवीन और उन्नत रोबोटिक तकनीक माना जा रहा है।इस प्रणाली के शुरू होने से जटिल सर्जरी अब पहले से अधिक सुरक्षित,सटीक और मरीज के लिए कम कष्टदायक हो सकेगी।इस मौके पर इटर्नल हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर एंड को चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने कहा कि यह रोबोटिक प्रणाली बहुत छोटे चीरे के माध्यम से सर्जरी करने में सक्षम है।इससे दर्द और रक्तस्राव कम होता है तथा मरीज तेजी से स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौट सकता है।संक्रमण की आशंका भी काफी हद तक घट जाती है और कई मामलों में रक्त चढ़ाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।

चार विशेष भुजाओं से सर्जन को मिलती बेहतर गुणवत्ता
दा विंची एक्सआई रोबोटिक प्रणाली में चार विशेष भुजाएं लगी हैं, जो सर्जन को बेहतर नियंत्रण और स्थिरता प्रदान करती हैं। त्रि-आयामी उच्च गुणवत्ता वाली दृष्टि के माध्यम से शरीर के अंदर का दृश्य अत्यंत साफ और स्पष्ट दिखाई देता है।इसके उपकरण मानव हाथ की तुलना में अधिक सटीक गति करते हैं,जिससे शरीर के ऊतकों को कम नुकसान पहुंचता है। यही कारण है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में प्रभावित कोशिकाओं और ग्रंथियों को अधिक सुरक्षित और पूरी तरह निकालना संभव हो पाता है।

यूएस एफडीए से अप्रूव है नवीनतम रोबोटिक सिस्टम
हॉस्पिटल के सीईओ डॉ प्राचीश प्रकाश ने बताया कि यह रोबोटिक सर्जरी प्रणाली यूएस एफडीए से स्वीकृत है और नवीनतम पीढ़ी की तकनीक पर आधारित है।यह पहली बार है जब इस स्तर की उन्नत रोबोटिक प्रणाली किसी निजी अस्पताल में स्थापित की गई है,जिससे इटर्नल हॉस्पिटल राजस्थान में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है।चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तकनीक से जटिल और लंबी सर्जरी भी अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से की जा सकेगी। इससे न केवल मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा,बल्कि राजस्थान को उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के मानचित्र पर एक नई पहचान भी प्राप्त होगी।