तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया। राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने गोपीनाथ भवन,आचार्य श्रीराम विद्यालय, गुण प्रकाश सज्जनालय और गिरधरदास मूंधड़ा स्कूल में आयोजित शिविर देखे। इस दौरान डॉ. बुधवाली ने शिविरों में पहुंचे लोगों से बातचीत की ओर उनके सामने आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर तुरंत उसके निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ बुधवाली ने शिविर प्रभारियों से कहा कि प्रत्येक शिविर का आयोजन प्रभावी तरीके से किया जाए। किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान उनके साथ पूर्व महापौर मकसूद अहमद,साजिद सुलेमानी,अनवर अजमेरी,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,डॉ मिर्जा हैदर बेग मौजूद रहे।
कांग्रेस के दो ब्लॉक की ओर से किया गया अभिनंदन
उधर डागा चौक स्थित विधायक सेवा केन्द्र में राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली का ब्लॉक कांग्रेस ए व बी की ओर से अभिनंदन रखा गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद व दोनों ब्लॉक अध्यक्षों जाकिर नागौरी व सुमित कोचर ने शॉल,साफा पहनाकर बुधवाली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बुधवाली ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को आम आवाम के लिये संजीवनी बताया। उन्होंने कहा कि मंहगाई की मार झेल रही इन योजनाओं से आमजन को राहत मिलेगी। कन्हैयालाल कल्ला ने सभी पार्षदों व कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों से अपील की है कि वे राहत शिविरों के माध्यम से जनता को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिये कर्मठ कार्यकर्ता की तरह काम करें। समारोह में मकसूद अहमद,साजिद सुलेमानी,अनवर अजमेरी सहित कई जनों ने विचार रखे।