तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत जिले के हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आदर्श आचार संहिता में प्रदेश का यह पहला मामला है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार दानाराम सियाग का संबंध राजू ठेहट और मूसेवाला मर्डर के आरोपियों से रहा है। जिस पर लूट,डकैती,हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती मांगने जैसे तेरह मामले दर्ज है। इसी के तहत गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 यानी राजपासा के तहत सियाग की गिरफ्तारी की गई है। सियाग पर आईजी ने पचास हजार व जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से पच्चीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उस पर बीकानेर के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज है। अधिकांश मामलों की छानबीन चल रही है। लूणकरनसर में उसके खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।इसके अलावा कालू में हत्या का प्रयास, झुंझुनूं के कोतवाली में मारपीट,जयपुर पश्चिम में आर्म्स एक्ट, गंगाशहर में आर्म्स एक्ट,बीछवाल में आर्म्स एक्ट, हरियाणा में आर्म्स एक्ट का मामला है।

दस करोड़ रूपये से ज्यादा की बरामदगी,157 मामले हुए दर्ज
लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता में जिला पुलिस एक्शन मोड पर है और अलग अलग मामलों में कार्रवाई 157 एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही दस करोड़ से ज्यादा की नकदी व सामान की बरामदगी की है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हए एसपी तेजस्वनी गौतम में बताया कि 16 मार्च से लेकर दो अप्रेल तक जिले के अलग अलग थानों में शराब,मादक पदार्थों,तस्करी,नकदी वसूली के मामले सामने आएं है। इनमें 44 लाख 13 हजार,426 की कीमत की 7049.365 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिसके 79 मामले दर्ज हुए है। वहीं 3 करोड 4 लाख 27हजार की कीमत के 1534.4880 किलो अलग अलग मादक पदार्थों को बरामद किया है। इसके 50 मामले दर्ज किये गये है। एसपी ने बताया कि एक करोड 63 लाख 12हजार 350 की नकदी जब्त कर चार मामले दर्ज किये तो 5 करोड 47 लाख 16 हजार 250 की मुफ् त वस्तुओं को जब्त कर 24 मामले दर्ज किये है। एसपी ने बताया कि इन सब की कुल लागत 10 करोड़ 58 लाख 69 हजार रूपये आंकी गई है। गौतम ने बताया कि चुनाव तक ये कार्रवाई जारी रहेगी।