





तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज राजनेताओं का जमावड़ा रहा। डूडी के निधन के बाद शोक जताने आई पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने राजनीति क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी। उनके आने से राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को गर्म कर दिया। जब देवीसिंह भाटी उनके साथ रहने से कई चर्चाएं शुरू हुई है। वहीं डोटसरा व राजे की मजाकिया नोक-झोंक से जहां गमगीन माहौल में थोडा रिलेक्स सी स्थिति थी। वहीं डॉ कल्ला के आवास पर पहुंची राजे के साथ देवीसिंह भाटी ने भी अपने अंदाज में शहर के विधायक को जबाब देकर हंसी के फुहारे छुडा दिए। बातचीत के दौरान जब चाय पर चर्चा हो रही थी तब जेठानंद व्यास ने कहा कि ये मेरी भतीजी है तो भाटी तपाक से बोल पड़े फिर आपस में क्यों लड़ो। ऐसे में वहां मौजूद सभी हंस पड़े। फिर जर्नादन कल्ला ने दखल देकर गोपाल जोशी को याद करते हुए अपनी रिश्तेदारी के बारे में जिक्र किया।