तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में सोलर कंपनियों की ओर से खेजड़ी व अन्य वृक्षों की ली जा रही बली के विरोध में लंबे से पर्यावरण प्रेमियों और विश्नोई समाज की ओर से किये जा रहे आन्दोलन में प्रशासन की बेबसी के बाद अब विश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर 30 दिसम्बर को मुकाम में खेजड़ी व अन्य वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर नये सिरे से रणनीति बनाएगा। जिसके लिये अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के बैनर तले मुकाम में बैठक आयोजित होगी। जिसमें आरपार की लड़ाई को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि 26 दिसम्बर को बीकानेर बंद के बाद सरकार को पर्यावरण प्रेमियों की दृढ़ता का अहसास हो गया है और सरकार भी इसको लेकर गंभीरता से मनन करने में जुट गई है। जानकारी मिली है कि भाजपा से जुड़े कई राजनेता,प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व तक इस बात को पहुचा दिया है कि खेजड़ी कटाई को लेकर अब अगर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यह निकाय व पंचायत चुनावों में पार्टी के लिये भारी पड़ सकता है। ऐसे में सरकार भी इसको लेकर रास्ता निकालने में लग गई है।

बीकानेर बंद की भी हो रही सराहना
उधर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से 26 दिसम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से बीकानेर बंद की सराहना हो रही है। पता चला है कि आम नागरिकों के अलावा व्यापारी,उद्यमी तथा प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे है। बीकानेर बंद के रणनीतिकारों में अहम भूमिका निभाने वाले एड मनोज विश्नोई,सुभाष विश्नोई,मोखराम सहित अनेक जनों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बीकानेर बंद करवाने तथा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान शांति बहाली को लेकर भी धन्यवाद दिया गया था। वहीं व्यापारिक संगठनों ने भी बंद में कि सी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं किये जाने को अच्छी पहल बताते हुए सराहना की है।