तहलका न्यूज,बीकानेर।देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसानों को ऋण सुविधाओं से जोड़ने और वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन प्रताप सभागार,राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को कृषि व संबद्ध क्षेत्रों के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं की जानकारी देना तथा पात्र लाभार्थियों को त्वरित लाभ पहुँचाना रहा। मुख्य अतिथि बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा थे,जबकि कृषि विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता श्रीमती बिमला डुकवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय,नई दिल्ली से महाप्रबंधक महेश धवन विशेष रूप से उपस्थित हुए। साथ ही बीकानेर मंडल के उप मंडल प्रमुख एस.एन.पांडे,मिड कॉरपोरेट शाखा बीकानेर से नीरज गर्ग और मंडल कार्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्य अतिथि मीणा ने अपने उद्बोधन में पंजाब नेशनल बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि,“बैंक द्वारा किसानों के लिए समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। बैंक को भविष्य में भी निरंतर इस तरह के आयोजन कर किसानों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़े रखने का प्रयास करना चाहिए।”विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिमला डुकवाल ने कहा कि, “कृषि के साथ-साथ कृषि से जुड़े अन्य क्षेत्रों जैसे पशुपालन, डेयरी,प्रसंस्करण इकाइयों को भी वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। बैंक को इस दिशा में योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुँचाकर किसानों को योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करना चाहिए।”महाप्रबंधक महेश धवन ने अपने विस्तृत प्रस्तुतीकरण में प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (PMFME),कृषि अवसंरचना कोष (AIF),डेयरी एवं पोल्ट्री ऋण योजनाएं,किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सहित बैंक द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, पंजाब नेशनल बैंक किसानों के लिए सुलभ और सरल ऋण प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि किसानों को सही समय पर, उनकी जरूरतों के अनुसार ऋण सहायता मिले जिससे उनकी उपज, आय और जीवन स्तर में सुधार हो सके।”इस अवसर पर उन्होंने पात्र लाभार्थियों को सैद्धांतिक ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) की भी जानकारी दी गई और उपस्थित नागरिकों को इन योजनाओं में ऑन-स्पॉट नामांकन की सुविधा प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय बीकानेर के मुख्य प्रबंधक गिरधारी लाल मीणा,विक्रम मीणा,दीपक चौधरी,रामपाल जाट, पी एल पी प्रमुख रोहिताश चौधरी चंद्रकांत व्यास,दीपक हर्ष,अरविंद भरद्वाज,अमित धवल सहित बीकानेर मंडल की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में शाखा व मंडल स्तरीय कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर बीकानेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों किसानों,महिला स्वयं सहायता समूहों,ग्रामीण उद्यमियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने बैंक अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और ऑनस्पॉट आवेदन प्रक्रियाओं में भाग लेकर प्रत्यक्ष लाभ लिया।कार्यक्रम के समापन पर एस.एन.पांडे व नीरज गर्ग ने सभी आगंतुकों,किसानों एवं उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “यह कार्यक्रम केवल ऋण वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक भरोसे और सहभागिता की बुनियाद है,जो पंजाब नेशनल बैंक और किसानों के बीच मजबूती से जुड़ी है।”