तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक इंग्लिश सी. सै. स्कूल की छात्रा चंचल सोनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-X की परीक्षा 2025 में दी। बोर्ड परीणाम के दौरान छात्रा के संस्कृत विषय में अपेक्षाकृत कम नम्बर परिणाम में दर्शाये गये थे। लेकिन छात्रा को और अधिक अंक प्राप्त होने का आत्मविश्वास था। विद्यालय प्राचार्य के प्रोत्साहन पर छात्रा द्वारा पुनः मुल्यांकन (री काॅपी जाँच) का आवेदन किया गया। पुनः मुल्यांकन के परिणाम छात्रा के संस्कृत विषय में 29 अंकों की वृद्धि हुई जिससे छात्रा का बोर्ड परिणाम 5 प्रतिशत बढ़ गया जिससे छात्रा के वर्तमान बोर्ड प्रतिशत 93 हो गये और छात्रा ने दसवी बोर्ड परिणाम में विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया ।छात्रा चंचल सोनी ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है इस अवसर पर छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम रखकर छात्रा को सम्मानित किया गया । छात्रा को विद्यालय में अव्वल रहने पर तिलक लगाकर माला व साफा पहनाकर अवार्ड देकर उत्साहित किया गया। शाला के प्राचार्य एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्रा एवं छात्र के अभिभावकों को बधाई दी।