तहलका न्यूज,बीकानेर। आगामी 30 अगस्त को आयोजित स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रदेश छात्र नेता सम्मेलन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया ने किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक राष्ट्र-एक चुनाव का विषय अब देश के मुख्य एजेंडे का हिस्सा बन चुका है। यह विषय सिर्फ चुनावी खर्च और आचार संहिता तक सीमित नहीं है। यह देश की राजनीतिक स्थिरता, सुशासन और विकास से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। जिलाध्यक्ष पंचारिया ने कहा इस अभियान को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए आने वाले समय में छात्र प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया इस दौरान कार्यक्रम संभाग संयोजक मांगीलाल गोदारा,सुनिल मेघवाल,भूपेंद्र शर्मा,महेंद्र ढाका,गजेन्द्र सिंह भाटी,काननाथ गोदारा,विक्रम सिंह सिसोदिया,राधै धायल,मानवेन्द्र सिंह,संतोष महाराज,श्यामसुंदर शर्मा,अर्जुन कड़वासरा,रत्न,विजय पाल कुकणा आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।