तहलका न्यूज,बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय डूंगर महाविद्यालय के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने रोड को बंद क र जाम लगा दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया।सूचना के बाद जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाईस का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प हुई तो पुलिस ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व छात्र नेता श्रीकृष्ण गोदारा सहित को जबरदस्ती जीप में डाला। इस दौरान पुलिस को खासा पसीना बहाना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे का जाम खुलवाया और यातायात बहाल हो सका।
चुनाव को लेकर निर्णय नहीं होने तक आंदोलन रहेगा जारी
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव है। भजनलाल सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को अनसुना किया, तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। जब तक भजनलाल सरकार छात्रसंघ चुनाव करवाने का निर्णय नहीं ले लेती, तब तक एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।