तहलका न्यूज,बीकानेर। एसडीएम जिला चिकित्सलय के चिकित्सकों ने निशुल्क कूल्हा प्रत्यऱोपण ऑपरेशन किया। पीएमओ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि आज इस हॉस्पिटल में अस्थि रोग का bipolar hemiarthroplasty जैसा जटिल आपरेशन किया गया । उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग के गिरने से कूल्हे की हड्डी में जटिल फ्रैक्चर हो गया था तथा असहनीय दर्द से पीडि़त था। उम्र अधिक होने की वजह से कई जटिलताएं थी , जिसका डॉ लोकेश सोनी व डॉ समीर पंवार ने दो घंटे के इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देकर उसे दर्द से निजात दिलवाई । यह ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया गया। निश्चेतन तथा ऑपरेशन देखरेख का कार्य डॉ प्रवीण पेंसिया द्वारा किया गया । ओपरेशन टीम में स्टाफ स्वरूपसिंह राजपुरोहित व कुलदीप का सहयोग रहा। इस हॉस्पिटल में पहले भी घुटना प्रत्यारोपण कुल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशन हो चुके हैं।