तहलका न्यूज,बीकानेर। नि:संतानता दंपतियों के लिए देश का अग्रणीय सनफ्लावर हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा एक्स रे गली स्थित द्रोण क्लीनिक कैंपस में सुबह 10 से 2 तक निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। डॉक्टर आर जी पटेल की टीम द्वारा शिविर में निसंतनता दंपतियों को संतान प्राप्ति के लिए जांच के बाद उचित परामर्श दिया जाएगा। सनफ्लावर के प्रवक्ता ने बताया की अस्पताल आधुनिक विश्व स्तरीय पुरुष व महिला बंधत्व निवारण तकनीक से अब तक 70 से अधिक देशों के दंपतियों के परिवार में नन्हे मुन्नों की किलकारियां गूंजी है। कुशलतम डॉक्टर की टीम ने आधुनिकतम तक नीक से 21000 से अधिक दंपति आई वी एफ प्रकिया से सफल व स्वस्थ संतान सुख दे चुके हैं। हमारा अस्पताल शुक्राणु अंडों का कम या न बनना,बार बार आई वी एफ ट्रीटमेंट फैल होना,बार बार गर्भपात होना,गर्भाशय,हार्मोन व आनुवंशिक जटिलता से सम्बन्धित समस्याओं के निदान में अग्रणीय है। इस नि:शुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले। हॉस्पिटल को अनेकों राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पुरस्कारों से सम्मानित करा गया है।