



तहलका न्यूज,बीकानेर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पूनमचंद नैण के जन्मदिन पर सोमवार को उनके समर्थकों ने रक्तदान कर राष्ट्र उत्थान में भागीदारी का संकल्प लिया। पीबीएम होस्पीटल के ब्लड़ बैंक में आयोजित शिविर में शामिल हुए युवाओं ने उत्साह से करीब साठ यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर पूनमचंद नैण ने समर्थकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा अपने संदेश में कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा जरिया है। मुझे खुशी है कि मेरे जन्मदिन पर सेवाभावी युवाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान कर पीडि़त जन की सेवा में अपनी भागीदारी निभाई है। उन्होने अपने समर्थकों को राष्ट्र उत्थान के साथ नशामुक्ति को लेकर जागरूकता में भागीदारी निभाने का आव्हान किया। रक्तदान करने वालों में ओमप्रकाश बाना,देवीलाल बाना,बाबूलालजाखड़,मदनलाल कुलरिया,शिवलाल बाना,नवीन गावडिय़ा,मुनिराम गोदारा शिवलाल तरड़, ओमप्रकाश ज्याणी,ज्ञानाराम ज्याणी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।